पूर्णिया में जनता दरबार का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनसमस्याएं

पूर्णिया,25 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत द्वारा बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं। दरबार के दौरान पुलिस अधीक्षक ने एक-एक व्यक्ति की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनता दरबार का उद्देश्य आम जनता और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना तथा लोगों को न्याय सुलभ कराना रहा। शिकायतों में भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, थाने में दर्ज मामलों की प्रगति, व स्थानीय स्तर पर हो रही आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
पुलिस अधीक्षक ने जनता को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई की जाएगी और निवारण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता दरबार में शामिल प्रमुख अधिकारीगण ने भी मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया।इस पहल से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और जनता ने पुलिस अधीक्षक पूर्णिया स्वीटी सहरावत की इस पहल की सराहना की।