किशनगंज : अंडर-9 शतरंज में पलचीन जैन बनी चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को स्थानीय इनडोर स्टेडियम में अपने जिले के 9 वर्ष से कम आयु के जूनियर खिलाड़ियों के बीच एक नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दो दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह-आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में विशाल जैन व श्रीमती संध्या जैन की पुत्री तथा सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग तीन की छात्रा राष्ट्रीय खिलाड़ी पलचीन जैन चैंपियन बनी।
इसके अगले स्थानों पर क्रमशः रित्विक मजूमदार, धान्वी कर्मकार, रूसील झा, रिया गुप्ता, अनुराग कुमार, सूरोनोय दास, प्रत्यूशी जैन, युवराज साहा, रूपीका जैन, प्रतीक बिहानी, आराध्या सिंह, मैत्रीय सिंह, देवांशु बिहानी, हार्दिक, रितुश्री चक्रवर्ती, देवांशी, जयब्रोंतो दत्ता, दयाश्री चक्रवर्ती, अनिमेष कुमार, हिमांश जैन, महविश फातिमा, अनुराग मंडल एवं शैली ने जगह बनाई।
इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूरबपाली स्थित ऑर्थो एवं ट्रोमा केयर हॉस्पिटल के प्रभारी श्री जीवन दत्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मौ दत्ता ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन एवं मानसिक विकास के लिए शतरंज उत्तम खेल है।प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को यह अंतरराष्ट्रीय खेल सीखने व खेलने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए।इस खेल के कई फायदे हैं जो उन्हें खेल-खेल में स्वत: प्राप्त हो जाता है।मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री वरुण कुमार दास, श्री मनीष बिहानी, श्रीमती संध्या जैन, श्रीमती नेहा जैन एवं अन्य उपस्थित थे।
इन छोटे-छोटे बालक बालिका शतरंज खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु इनके बीच उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु संघ के संयुक्त सचिव तथा सह संयोजक सुधांशु सरकार सहायक सचिव रोहन कुमार, अमन कुमार गुप्ता एवं रूद्र तिवारी ने अपने संघ की ओर से इन अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।