नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की 1.पलामू संसदीय क्षेत्र. के अंतर्गत दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के लंबित रहने के कारण उस क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक परियोजना गया-शेरघाटी इमामगंज-डालटनगंज रेलवे लाइन के निर्माण से संबंधित है और दूसरी परियोजना बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर तक रेल लाइन निर्माण से संबंधित है। दोनों रेल परियोजना में एक समानता है और वह है कि कई किलोमीटर तक दोनों परियोजनाओं में रेलवे लाइन का निर्माण हो चुका है। इन दोनों रेल परियोजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च भी हो चुके हैं परंतु वर्षों से उस पर कार्य होना बंद हो गया। इन दोनों रेल परियोजनाओं को पूर्ण कराने की कृपा करें जिससे न केवल मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी बल्कि बिहार एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के संबंधित जिलों के निवासियों को भी सुविधा होगी। हाल ही में छतीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी आपसे मुलकात कर बरवाडीह चिरिमिरी अंबिकापुर रेल लाइन के निर्माण का अनुरोध किया है।
2.वन्दे भारत ट्रेनः- टाटानगर मुरी राँची लोहरदगा डालटनगंज गढ़वा रोड जपला होते हुए वाराणसी तक वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाता है तो इस रूट पर यात्री भी मिलेगें, इस रूट पर वाराणसी के लिए गाड़ी भी कम है तथा जो गाड़ियाँ है भी पूरी तरह से भरी जाती है इसके अतिरिक्त राँची गढ़वा रोड से सेक्शन का स्पीड भी 100 KMPH तथा गढ़वा रोड DOS का सेक्शन स्पीड 120 KMPH है। इतना ही नही इस रूट पर पड़ने वाले चारों जिले लोहरदगा, लातेहार, डालटगंज एवं गढ़वा देश के 112 आकांक्षी जिलों में आते हैं। जिनको विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की आदरणीय प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना भी है। वन्दे भारत ट्रेन को टाटानगर मुरी राँची लोहरदगा डालटनगंज गढ़वा रोड जपला मार्ग पर चलाने की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें। राँची से पटना जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ हो गया है जिसके मार्ग में हजारीबाग, गिरीडीह एवं कोडरमा जिला पड़ते हैं जो झारखंड राज्य के हैं और राँची-पटना वन्दे भारत ट्रेन से Connect हो गए हैं। इसलिए वन्दे भारत ट्रेन को टाटानगर मुरी राँची लोहरदगा डालटनगंज गढ़वा रोड जपला होते हुए वाराणसी तक चलायी जाय।
3.बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352ः-पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात दिलाने हेतु कोविड-19 के दौरान बंद की गयी बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन अभी तक प्रारम्भ नहीं हो सका है। उक्त ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ नहीं होने से पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 11 रेलवे स्टेशनों क्रमशः नगर उंटारी, रमना, मेराल, गढ़वा, गढ़वा रोड़, तोलरा, लालगढ़ बिहार, रजहारा, कजरी, डालटनगंज एवं चियांकी के यात्रियों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन संख्या 53351/53352 का परिचालन पुनः प्रारम्भ करने की मांग की जा रही है।
4.पटना सिंगरौली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 23347/23348 एवं शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन सं0 11448/11449:-मेराल रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने की मॉग की गयी है। विदित है कि उक्त स्टेशन पर चोपन गोमो पैसेंजर ट्रेन एवं रॉची चोपन एक्सप्रेस रूकती है तथा कोई भी अन्य पैसेंजर या एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं है। मेराल स्टेशन से रमना स्टेशन एवं गढ़वा स्टेशन की दूरी लगभग 11-11 किलोमीटर है जिसके कारण यहॉ की जनता को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।
5.रॉची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का नगर उटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मॉग काफी दिनों से की जा रही है। उक्त ट्रेन सप्ताह में एक दिन रॉची वाया चोपन-चुनार होते हुए नई दिल्ली तक जाती है। विदित है कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत गढ़वा रोड चोपन रेल खण्ड पर स्थित नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) झारखण्ड राज्य का प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहॉ श्री राधा-कृष्ण की 32 मन की अद्वितीय स्वर्ण प्रतिमा विराजमान है। ऐसी प्रतिमा पूरी दुनिया में कहीं नहीं है, लिहाजा यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुगण दर्शन करने आते हैं। यहॉ आने वाले श्रद्धालु श्री बंशीधर नगर को दूसरा मथुरा और वृंदावन मानते हैं। ऐसे नगर उंटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन की ठहराव की आवश्यकता है।
6.रांची नई दिल्ली राजधानी एक्प्रेस 12453/12454 वाया डालटनगंज होकर सप्ताह में 2 दिन चलती है उसे चार दिन किया जाय।
7.रॉची नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन 12877/12878 को सप्ताह में तीन दिन चलती है उसे 6 दिन किया जाय।
8.गरीब रथ ट्रेन संख्या 12877/12878 का ठहराव मोहम्मदगंज स्टेशन पर किया जाय।
9.गरीब रथ ट्रेन संख्या 12877/12878 के अलीगढ़ जंक्षन पर दो मिनट के ठहराव भी दिया जाय। ज्ञातव्य हो कि मेरे संसदीय क्षेत्र पलामू के सौ से अधिक संख्या में छात्र/छात्राएं अलीगढ़ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत है। यदि गरीब रथ का दो मिनट का ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर दे दिया जाता है तो उन्हें बहुत सुविधा होगी।
10. रॉची वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18311/18611ः- रांची से वाराणसी तक चलती है उसे गोरखपुर तक विस्तार किया जाय।
11.हावडा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11447/11448 का विस्तार मुंबई तक किया जाय।
12.पलामू एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13347/13348 को रजहरा स्टेशन पर ठहराव दिया जाय।
13.रांची से वाया डालटनगंज होकर गोरखपुर तक एक नई ट्रेन चलायी जायए जो कोरोना काल में चली भी थी। उसे बंद कर दिया गया है उसे पुनः चालू किया जाय। डालटनगंज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों की संख्या अत्यधिक है।
14.रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18635/18636 में यात्रियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण लोगों को यात्रा करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए 1AC CHAIR CAR एवं 3 G.S कोच की संख्या में बढ़ोतरी की जाय।
15.पलामू संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर Unmanned Railway Crossing को बंद कर दिये जाने से एक ही गांव दो-भागों में विभक्त हो गये हैं। वहां के निवासियों को आवागमन में अनेंको प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त स्थानों पर (LHS) Low Hight Subway बनाने से जनता को कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी। वैसे स्थान निम्नलिखित हैः-
(1) डाली-हैदरनगर प्रखण्ड, पलामू जिला
(2) सोनपुरवा-गढ़वा जिला
(3) अहिरपुरवा-नगर उंटारी, गढ़वा जिला
(4) कजरात नावाडीह-हुसैनाबाद प्रखण्ड, पलामू जिला
(5) बुढ़वापीपर-डालटनगंज सदर, पलामू जिला
(6) बखारी-डालटनगंज सदर, पलामू जिला
(7) कुम्भी-मेराल ब्लॉक, गढ़वा जिला
(8) लहरबंजारी-उंटारी रोड प्रखंड, पलामू जिला
माननीय सांसद ने बताया कि उपरोक्त विषयों के संबंध में माननीय मंत्री जी ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए वर्णित मांगों पर सहमति जतायी है। उम्मीद है कि बहुत जल्द जनता को आवागमन में हो रही कठिनाईयों से निजात मिल सकेगी।