अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भोजपुर : अपराधियों पर नकेल मुख्य टारगेट:- हरकिशोर राय

पटना/श्रीधर पाण्डे, भोजपुर के नए एसपी हर किशोर राय ने शुक्रवार को कार्यभार संभालते ही डीएसपी एवं थानेदारों के साथ मुलाकात कर जिले की समस्याओं को जाना एवं लोगो को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोषी कोई भी हो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।मीडिया के सवालों से रूबरू होते हुए एसपी हर किशोर ने बताया कि जिले में क्राइम कंट्रोल करना, लॉ एंड आर्डर सुदृढ के साथ बालू एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना हमारी प्राथमिकता में होगी।आये दिन शहर के बीचों बीच लगने वाली जाम की समस्या हो या चैन स्नैचर वाली गैंग यह मामला एसपी की नजर में आ गया हैं एवं उन्होंने जल्द ही इसके समाधान के लिए कार्य शुरू करने का भरोसा दिलाया।2017 से हुई बड़ी घटनाओं में संलिप्त सभी अपराधियों के सूची तैयार कर जल्द से जल्द करवाई करने का निर्देश दिया गया।2011 बैच के तेज तर्रार आईपीएस हर किशोर राय का नाम जिले के नए एसपी के रूप में आते ही लोगो मे काफी चर्चा होने लगी थी क्योंकि सारण में किये हुए कार्यो की सराहना अक्सर यहाँ के लोगो को मीडिया के माध्यम से पढ़ने, सुनने एवं देखने को मिल जाते थे।भोजपुर वासियों से अपील करते हुए एसपी श्री राय ने बताया कि भोजपुर पुलिस आपकीं पुलिस हैं, आपकीं सेवा के लिए हैं।समाज मे किसी तरह के माहौल बिगाड़ने वाले लोग हो या कोई अन्य सूचना आप अपने थानेदार, डीएसपी हो या मुझे खुद मेरा मोबाइल 9431822980 पर दे सकते हैं।आपकीं नाम गोपनीय रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!