किशनगंज : अंडर-15 शतरंज में रूद्र तिवारी चैंपियन..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा रविवार को एक नि:शुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में संतोष कुमार तिवारी व श्रीमती मीनू तिवारी के पुत्र तथा स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के वर्ग 10 के छात्र रूद्र तिवारी ने बाजी मारी।अपने सारे प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए इस प्रतियोगिता के चैंपियन खिलाड़ी बने।इन खिलाड़ी के संबंध में प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि रूद्र के साथ-साथ इनकी बहन नियति भी इस खेल में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है।रूद्र कई बार अपने जिले के सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भी शीर्ष पांच के स्थानों में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।यह तेजी से इस खेल में निपुणता प्राप्त कर रहे हैं।और अपने जिले के शीर्ष खिलाड़ियों के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं।इन्होंने इस प्रतियोगिता के परिणाम के संबंध में आगे बताया कि रुद्र के बाद क्रमशः आयुष कुमार, प्राची सिंह, अंशुमन राज, ज्योति कुमारी, ऋत्विक मजूमदार, अर्पिता आचार्य, मेघा कर्मकार, पवित्रा जैन, भरत मंत्री, रिया गुप्ता, अनुज सिंह, लक्ष्य सिंह, संपूर्णा दास, रोहित गुप्ता, धान्वी कर्मकार, दिव्यांशु मंत्री, ईशा कर्मकार, प्रतीक कुमार, जिया कुमारी, राज आनंद, रुशील झा, रौनक सिंघल, अर्पिता बनर्जी एवं सार्थक गुजरिया ने इस प्रतियोगिता में अपनी अपनी जगह बनाई।जिला शतरंज संघ से जुड़े दर्जनों पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है।