झारखंडयोजनाराज्य

पलामू उपायुक्त ने किया जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर- पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत जिला योजना कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की गयी.वहीं उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया.

हुसैनाबाद के मेंहदीनगर में पीसीसी,पांडु में पीसीसी का रेनोवेशन व पेयजल योजनाओं की स्वीकृति

बैठक में उपायुक्त ने हुसैनाबाद के मेंहदीनगर में नवीनगर मुख्य पथ से सूरजदेव सिंह के घर तक पीसीसी पथ एवं गार्डवाल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की.इसी क्रम में पांडु के शिवानडीह गांव से भगौता गांव तक पीसीसी रेनोवेशन व मेदिनीनगर व नवाबाजार के डगरा व कुहकुह कला में इलेक्ट्रिक मोटर युक्त पाइपलाइन वाटर सप्लाई फैसिलिटी बहाल करने हेतु भी स्वीकृति प्रदान की गयी.इसके अलावे अन्य कई योजनाओं को भी स्वीकृत किया गया .मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ल,जिला योजना पदाधिकारी कुमार अविनाश मौजूद रहे जबकि अन्य पदाधिकारी वर्चुअल मोड से जुड़े रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!