किशनगंज : गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
गंगा नदी के साथ-साथ आसपास की सभी नदियों को स्वच्छ रखने की अपील की और आम जन से स्वच्छता में योगदान देने की प्रेरणा दी

किशनगंज,27मार्च(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को नगर परिषद किशनगंज के कार्यालय में किया गया। यह प्रतियोगिता जिला नवामी गंगे समिति द्वारा आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में संजना कुमारी, छात्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुराना खगड़ा ने प्रथम पुरस्कार, मलाला परवीन, छात्रा प्लस टू गर्ल हाई स्कूल ने द्वितीय पुरस्कार और जैनब खातून, छात्रा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुराना खगड़ा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद किशनगंज, निखत प्रवीण, उपमुख्य पार्षद, मंसूर आलम, जिला परियोजना पदाधिकारी नवामी गंगे और अन्य प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने संबोधन में गंगा नदी के साथ-साथ आसपास की सभी नदियों को स्वच्छ रखने की अपील की और आम जन से स्वच्छता में योगदान देने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में नगर परिषद किशनगंज के सभी कर्मचारी, विधि शाखा प्रभारी कमलेश कुमार, राजस्व कर्मी राजेश कुमार, दीपक कुमार, मिथलेश कुमार एवं शहर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम गंगा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण की रक्षा करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।