ठाकुरगंज-बहादुरगंज मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का कहर: सरकारी राजस्व को भारी क्षति और सड़कों की दुर्दशा

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, ज़िले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन बेखौफ तरीके से जारी है, जिससे न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि क्षेत्र की सड़कें भी जर्जर हो रही हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस अवैध गतिविधि के पीछे इंट्री माफियाओं का एक संगठित गिरोह सक्रिय है।
गलगलिया से बहादुरगंज तक के मार्ग पर कई जगहों पर माफिया के गुर्गे वाहनों को पास करवाने का काम कर रहे हैं। इन माफियाओं की मिलीभगत से ओवरलोड वाहन बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिससे सरकार को मिलने वाले अन्य शुल्कों की चोरी हो रही है।
यह स्थिति परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई को निष्प्रभावी साबित कर रही है, जिसे ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ फोरन के समान बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों पर दबाव बढ़ रहा है, जिससे वे तेजी से टूट रही हैं। यह न केवल आम जनता के लिए खतरा है, बल्कि सरकारी खजाने पर बोझ भी डाल रहा है। प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।