पटना सिटी में चौक थाना के अंतर्गत दिनांक 30/09/20 21 को सीसा व्यवसाई स्वर्गीय राजीव कुमार जायसवाल उर्फ राजू जयसवाल को अपराधियों ने निर्मम हत्या किए जाने को लेकर आज वैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तार किशोर प्रसाद जी से मिले!

त्रिलोकी नाथ प्रसाद प्रतिनिधिमंडल ने कहा के बिहार में वैश्य समाज के ऊपर हो अपराधी घटनाएं हत्या लूट रंगदारी की घटनाएं काफी बड़ी है! पटना सिटी में आए दिन वैश्य समाज के व्यापारियों को के साथ घटनाएं हो रही है दिनांक 30 तारीख को स्वर्गीय राजीव कुमार जायसवाल उर्फ राजू जायसवाल के साथ अपराधियों ने निर्मम हत्या कर कर दी अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है एवं प्रतिनिधिमंडल आपसे मांग करता है कि बिहार में व्यापारियों को सुरक्षा दी जाए! मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी,₹50 लाख मुआवजा एवं सुरक्षा प्रदान की जाए! प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व विधान पार्षद श्री आजाद गांधी पूर्व निगम पार्षद बलराम चौधरी ,श्री जगन्नाथ गुप्ता,श्री पी के चौधरी निगम पार्षद मुन्ना जयसवाल प्रिंस कुमार राजू मिथिलेश कुमार जयसवाल निर्मल जयसवाल विजय विद्यार्थी संतोष जायसवाल सौरभ भगत इबरार अहमद रजा आदि शामिल थे! माननीय उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की सारी बातों को सुनकर यथाशीघ्र कार्यवाही करने की बात कही एवं मृतक के परिवार में जल्द आकर मिलने की बात कही!