ठाकुरगंजकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

ठाकुरगंज-बहादुरगंज और पौआखाली डे मार्केट रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन तेज, परिवहन विभाग घोर निंद्रा में

किशनगंज,03जुलाई(के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज मुख्य मार्ग और पौआखाली डे मार्केट रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार तेज होता जा रहा है। इन मार्गों से होकर गुजरने वाले ट्रक और डंपरों ने नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भारी वजन से लदे इन वाहनों के कारण जहां एक ओर सड़कों की हालत बदतर होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर आमजन की जान जोखिम में पड़ रही है साथ ही साथ ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सरकार राजस्व को भारी नूकसान हो रहा है।

कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि सड़क की क्षमता से कई गुना अधिक वजन लेकर दौड़ रहे ये वाहन न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं, बल्कि सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ा रहे हैं। खासकर पौआखाली बाजार क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के कारण जाम की समस्या आम हो गई है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वहीं परिवहन विभाग की उदासीनता भी सवालों के घेरे में है। उक्त रूट पर विभाग की ओर से ना तो जांच अभियान चलाया जा रहा है और ना ही किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिससे ये प्रतीत होता है कि अधिकारी घोर निंद्रा में हैं और इंट्री माफिया बेखौफ होकर अपना खेल खेल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!