ताजा खबर

चिकित्सा के क्षेत्र में आउटसोर्सिंग पूरी तरह से बंद हो – डॉ जे पी एस बादल

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल काउंसिल की स्थापना बेहद जरुरी – डॉ ए के सोनी सोमवार को ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के बैनर तले पटना के एक निजी होटल में दर्जनों चिकित्सकों ने सयुंक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार से

सहयोगी और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की उन्नति और कल्याण के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में आउटसोर्सिंग व्यवस्था को पूरी तरह से बंद किये जाने की माँग की साथ ही ब्लॉक , अनुमंडल ,पीएचसी और चिकित्सा महाविद्यालय स्तर पर है खाली पड़े सभी पदों को शीघ्र भरे जाने कि माँग की | संवाददता सम्मलेन में चिकित्सकों ने MEDICON 2025 के सफल आयोजन के लिए देश भर से आये हजारो चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा कि बिहार की राजधानी पटना में इस तरह का पहली बार राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किया गया था जो चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा |

आल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेसनल्स के अध्यक्ष के डॉ एक सोनी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल काउंसिल की स्थापना बहुत ही जरुरी है ,इसपर सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरुरत है | वही ओर्गेनिजिग सेक्रेटरी डॉ जे पी एस बादल ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग में जो भी पद रिक्त हैं उस पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाय ताकि ब्लॉक , अनुमंडल, पीएचसी और चिकित्सा महाविद्यालय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा सके और आम लोगों से जुडी स्वास्थ्य समस्याओं को पूरी तरह से निदान किया जा सके | डॉ बादल ने चिकित्सा के क्षेत्र में आउटसोर्सिंग को मरीजों के लिए खतरनाक बताते हुए इसपर पूरी तरह से रोक लगाने की भी सरकार से माँग की |
गौरतलब है कि रविवार को ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स द्वारा MEDICON 2025 का भव्य आयोजन किया गया था जिसमे देश भर से लगभग 800 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ,जिसमे देश भर से आये विभिन्न विशेषज्ञों ने अलग अलग विषयों पर गहन प्रकाश डाला और चिकित्सा प्रौद्योगिकी, रोगी देखभाल और स्वास्थ्य नीति पर केंद्रित कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की |कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया वही डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें स्वास्थ्य पेशेवरों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

संवाददाता सम्मेलन में डॉ. एन. पी. नारायण, डॉ एन पी प्रियदर्शी, डॉ. राजीव रंजन सिन्हा, डॉ. मिनी आनंद, डॉ. रीना श्रीवास्तव, डॉ. स्वाति ,डॉ उमेश कुमार ,डॉ रुमित गुंजन ,डॉ प्रवीण कुमार साहू ,डॉ मधुशुदन प्रसाद ,डॉ विलियम ,डॉ साक्षी गुंजन,डॉ मृत्युंजय ,डॉ देवव्रत,डॉ शैलेश के अलावे मानस,प्रफ्फुल आनंद ,निशांत ,मनुप्रिया और प्रिंस मौजूद थे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button