पीरो:-बार एसोसिएशन के मतदाता सूची से नाम हटाए जाने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश।….

गुड्डू कुमार सिंह:- पीरो बार एसोसिएशन के होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए तैयार मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं किए जाने पर संबंधित अधिवक्ताओं ने इसे साजिश बताकर आक्रोश जाहिर करते हुए नाराजगी व्यक्त की है। उक्त चुनाव के लिए पीरो बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं के नाम की सूची का प्रकाशन शनिवार को किया गया जिसमें कुल 60 अधिवक्ताओं का नाम मतदाता के रूप में शामिल किया गया है। एसोसिएशन के गत चुनाव में मतदाता रहे 11 अधिवक्ताओं के नाम इसबार के अंतिम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। इसके पीछे निर्वाची पदाधिकारी की दलील है कि ये सभी मतदाता नियमित प्रैक्टिस नहीं करते हैं। मतदाता सूची से हटाए गए शशि कुमार सुमन गत चुनाव में निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य चुने गए थे। वही निर्मल कुमार श्रीवास्तव अबतक एसोसिएशन के सहायक सचिव थे ।हटाए गए अन्य नामों में सुमित कुमार श्रीवास्तव, विमलेश्वर श्रीवास्तव, सीमा कुमारी, दिलीप कुमार वर्मा, जयंत कुमार सिंह, अंजू कुमारी,शिवनारायण सिंह, अखिलेश प्रसाद श्रीवास्तव शामिल हैं। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी जंग बहादुर राम ने बताया कि बार कौसिंल पटना के निर्देशानुसार उक्त अधिवक्ताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। वहीं बार एसोसिएशन पीरो के अध्यक्ष अयोध्या तिवारी के अनुसार ये जरूरी नहीं की कोई अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय या अनुमंडल में प्रैक्टिस करे तभी उसका नाम मतदाता सूची में शामिल होगा। मतदाता सूची से इस तरह नाम हटायि जाना अन्याय है। वही सूची से बेदखल किए गए अधिवक्ताओं ने कहा कि उनमें से कुछ अधिवक्ता निबंधन कार्यालय में, कुछ अनुमंडल न्यायालय में, कुछ कुछ आयकर संबंधी मामलों में प्रैक्टिस करते है। एक सोची समझी साजिश के तहत उनके नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। संबंधित अधिवक्ताओं ने चेताया कि अगर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए पुनर्विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जबकि अधिवकता श्यामानंद पांडेय सहित कई अन्य अधिवक्ताओं ने निर्वाची पदाधिकारी से हटाए गए नामों को सूची में शामिल करने हेतु पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है ।