किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : लोक जनशक्ति पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना हमारा लक्ष्य है: हबिबूर्रहमान

कोचाधाधामन से युद्ध स्तर पर कार्यकर्ता जोड़ने का अभिमान हुआ जारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला के यूवा नेता हबीबुररहमान को कुछ दिनों पहले पटना में लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था। जहां उन्होंने किशनगंज जिला में पार्टी को मजबूत करने के लिये युद्ध स्तर पर काम तेज कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि पुरे किशनगंज जिला में पांच लाख लोगों को मैं अपनी पार्टी का सदस्य बनांउगा। उन्होंने किशनगंज जिला के युवाओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में हमारी पार्टी से जुडें एंव एक नया बिहार विकसित बिहार एंव सबल बिहार बनाने के माननीय चिराग पासवान के इरादों को मजबूत करें। इस अवसर पर उनके समर्थकों ने कहा कि हबिबूर्रहमान के किशनगंज जिलाध्यक्ष बनने से हमें काफी उम्मीद है कि पार्टी सफला के शिखर पर पहुंचेगी और पूरे जिले में पार्टी को मजबूती मिलेगी। हबीबुर रहमान ने कहा कि लोगों का भरपूर प्यार एंव सहयोग हमें मिल रहा है और हमें विश्वास है कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पर भरोसा करते हुए किशनगंज जिले के सभी लोग बड़ी संख्या में हमारी पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने एक बार फिर अपील किया कि किशनगंज जिले के लोग चिराग पासवान से अधिक से अधिक जुड़ने और “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” के नारे के साथ काम करने में हमारा साथ दें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!