किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : महादलित टोलों में “डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान” के अंतर्गत विशेष विकास शिविरों का आयोजन

किशनगंज में 70% से अधिक आवेदनों का हुआ निष्पादन, शिविरों में मिली 22 सेवाओं की सुविधा

किशनगंज,12 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महानंदा सभागार, किशनगंज में आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में “डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान” के तहत विशेष विकास शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के निर्देश पर तथा जिलाधिकारी विशाल राज के मार्गदर्शन में सातों प्रखंडों की 125 पंचायतों के 1262 महादलित टोलों में ग्राम संगठनों के माध्यम से आयोजित किए जा रहे हैं।

इन शिविरों में कुल 17 विभागों की 22 सेवाओं के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवारों से आवेदन प्राप्त किए गए हैं। अब तक कुल प्राप्त आवेदनों में से 70% आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निष्पादन कर दिया गया है, जबकि शेष पर तीव्र गति से कार्रवाई जारी है।

प्रमुख सेवाओं का विवरण:

  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली: 1331 में से 1061 आवेदनों का निष्पादन।
  • आंगनबाड़ी सेवाएं: 819 में से 731 आवेदन निष्पादित।
  • जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र: 7194 में से 7005 आवेदन पूरे।
  • ई-श्रम कार्ड: 1310 में से 1280 आवेदन निष्पादित।
  • आयुष्मान भारत/हेल्थ कैंप: 1703 में से 1628 आवेदन/दवा वितरण।
  • मनरेगा जॉब कार्ड: 2707 में से 2707 आवेदन निष्पादित (100%)।
  • आधार कार्ड: 621 में से 549 आवेदन पूरे।
  • वासगीत पर्चा: 2180 में से मात्र 180 का निष्पादन।

अन्य योजनाओं के अंतर्गत भी आवेदन लिए गए हैं। यह शिविर आगे प्रत्येक बुधवार और शनिवार को विभिन्न महादलित टोलों में आयोजित किए जाते रहेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान समाज के वंचित वर्गों तक सरकार की सेवाएं पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!