ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता : आयुक्त..

विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – आयुक्त, पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि ने कहा है स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 आयोजित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे आज श्री कृष्ण स्मारक भवन, पटना में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को संबोधित कर रहे थे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले परीक्षा की गरिमा एवं महत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों को प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहना होगा। उन्होंने कहा कि विधि- व्यवस्था संधारण एवं भीड़ प्रबंधन हेतु केन्द्रवार स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-सहायक पर्यवेक्षकों ,जोनल दंडाधिकारियों-सह-सहायक समन्वय पर्यवेक्षकों, सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संघ लोक सेवा आयोग के मार्ग-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

विदित हो कि संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 दिनांक 05 जून, 2022 को पटना केंद्र के 90(नब्बे) उप केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी।

आयुक्त श्री रवि के निर्देश पर परीक्षा के सफल संचालन के लिए केन्द्रवार 90(नब्बे) स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, 90(नब्बे) सहायक पर्यवेक्षकों, 28 जोनल दंडाधिकारियों, 15 सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पुलिस बल को भी लगाया गया है।

संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली की मार्गदर्शिका का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आज श्री कृष्ण स्मारक भवन, पटना में दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की ब्रीफिंग की गई। संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में परीक्षा में संलग्न पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो ने केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आयोग के दिशा निर्देशों की बारीकियों को समझाया।

परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु की गई व्यवस्था के बारे मे यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया।

परीक्षा समाप्ति के उपरांत दोनो पालियों मे व्यवह्रत ओएमआर को सुरक्षित और ससमय आयोग को भेजने हेतु डाक विभाग द्वारा किए गए तैयारी और आवश्यक दिशा निर्देश के सम्बन्ध मे जीपीओ, पटना के वरीय अधिकारी द्वारा बताया गया।

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी मार्गदर्शिका का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपने-अपने परीक्षा उपकेन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से दो घंटा पूर्व निश्चित रूप से पहुँच जायेंगे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग के निदेश के आलोक में परीक्षा हॉल / परीक्षा केन्द्र के परिसर में मोबाईल फोन प्रतिबंधित है। अतएव परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल फोन, पेजर, आई०टी० गैजेटस, ब्लूटुथ एवं अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण परीक्षा भवन में ले जाने की अनुमति नहीं है। उक्त निदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित परीक्षार्थी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए भविष्य में आयोग द्वारा आयोजित होनेवाली परीक्षाओं से भी वंचित कर दिया जायेगा। साथ ही परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े कर्मी को भी परीक्षा हॉल / कमरे में मोबाईल फोन या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व यानि प्रथम पाली 09.20 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली 02.20 बजे अपराह्न के बाद परीक्षा उपकेन्द्र के परिसर में प्रवेश की एवं उपस्थित परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल / कमरा छोड़ने की अनुमति नहीं है।

सभी स्थानीय निरीक्षण अधिकारी अपने-अपने परीक्षा उपकेन्द्र पर प्रत्येक पाली की उपस्थित/अनुपस्थित परीक्षार्थियों की कुल संख्या की सूचना आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल, पटना स्थित नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0612-2219205/2233578 पर परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट/आधा घंटा के अंदर निश्चित रूप से उपलब्ध करायेंगे ताकि ससमय संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली को सूचना उपलब्ध कराया जा सके।

इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु श्री मनीष कुमार, श्रम अधीक्षक, पटना-सह-अपर प्रभारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना को समुचित सहयोग एवं समन्वय स्थापित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी के रूम में नामित किया गया है।

अनुमंडल दण्डाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी/दानापुर एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर पटना/ विधि-व्यवस्था, पटना/सचिवालय, पटना, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी/दानापुर/फुलवारीशरीफ परीक्षा केन्द्रों पर विधि-व्यवस्था संधारण के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं परीक्षा समाप्ति तक भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे।

अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, पटना के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य पटना/पूर्वी पटना/पश्चिमी पटना विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन एवं परीक्षा की पवित्रता बनाये रखने हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button