District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज: मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 1 अगस्त से आवेदन

रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस या मिनी बस की खरीद पर 5 लाख रुपए अनुदान दिए जाएंगे।इसका फायदा यह होगा कि एक तो ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा मिलेगी

किशनगंज, 26 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए परिवहन विभाग ने सुनहरा अवसर लाया है। इनको रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत बस या मिनी बस की खरीद पर 5 लाख रुपए अनुदान दिए जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि एक तो ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा मिलेगी। दूसरा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के मौके मिलेंगे। दरअसल सुदूर ग्रामीण क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सरकार की मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2024-25 में की गयी है। द्वितीय चरण के लिए 1 अगस्त से 25 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। अभी इसके लिए 22 से 31 जुलाई तक योजना का प्रशिक्षण व जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत जिले के सुदूर प्रखंडों को जिला मुख्यालय से जोड़ने की योजना है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को बस या मिनी बस की खरीद पर 5 लाख रुपए अनुदान दिए जाएंगे। इस योजना में जिले का सदर प्रखंड किशनगंज को छोड़कर शेष सभी छह ग्रामीण प्रखंडों में लाभुकों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन छह प्रखंडों से सात-सात लाभुक यानि 42 लाभुकों का इसका लाभ दिया जाएगा। जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति की संख्या 1 हजार से अधिक होगी। वहां एक अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटे से भी लाभ दिया जाएगा। इसमें बसों की खरीद को प्राथमिकता दी जाएगी। लाभुकों को अनुदान की राशि सीधे सीएफएमस के माध्यम से उनके खाते में दी जाएगी। डीटीओ अरुण कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के साधनों को बढ़ावा देना व बेरोजगारी दूर करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!