“एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन”

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय,भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो गया द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विधालय, नवादामें आज चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में स्कूल की पचास बच्चियों ने भाग लिया। विजय प्रतिभागिओं में शेवता कुमारी, मुस्कान कुमारी, वर्षा कुमारी को 30 सितम्बर को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया जायेगा । इस अवसर पर बालमुकुंद पांडेय प्रधानाध्यापक प्रोजेक्ट कन्या इंटर विधालय, नवादा ने प्रतिभागिओं का मनोबल बढ़ाते हुऐ कहा की प्रतियोगिता में भाग लेना साहस का काम है। इस अवसर पर डी डी न्यूज़ बिहार के नवादा स्ट्रिंगर श्याम सुंदर, ममता रानी स्कूल की शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के पहले गीत एवं नाटक की ओर से फ्रंट लाइन पब्लिक स्कूल, चातर मैं गीत एवं नाटक द्वारा प्रस्तुति की गई।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया के क्षेत्रीय प्रचार सहायक बलन्द इक़बाल ने बताया की कल आजादी का अमृत महोत्सव के तेहत रन फॉर इंडिया 2.0 दौड़ का आयोजन फ्रंट लाइन पब्लिक स्कूल,, चातर, नवादा से किया जायेगा। साथ ही प्रोजेक्ट कन्या इंटर विधालय, नवादा में एक भारत श्रेष्ट भारत विषय पर सेमिनार सह प्रश्नत्तरी का आयोजन किया जायेगा।
—