*कार्यक्रम – “जेम विक्रेता संवाद”, विक्रेता सम्मलेन, के आलोक में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-
दिनांकः – 19.9.2022
*प्रेस आमंत्रण*
सेवा में,
संपादक/मीडिया प्रमुख/ब्यूरो प्रमुख
महोदया/महोदय,
*कार्यक्रम – “जेम विक्रेता संवाद”, विक्रेता सम्मलेन, के आलोक में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन
*संवाददाता सम्मेलन का संबोधन- श्री अमरदीप गुप्ता, भा.आ.से. निदेशक, राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश, गवर्मेंट-इ-मार्किटप्लेस (जेम), वाणिज्य एवं उद्धोग मंत्रालय, भारत सरकार
*दिनांक – 20 सितंबर, 2022 (मंगलवार)
*समय- 12.30 बजे पूर्वाहन
*स्थान प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो / केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) सभागार, सी विंग, 4थी मंजिल, कर्पूरी ठाकुर सदन, आशियाना-दीघा रोड, पटना-25
*संपर्क- श्री इमत्याज अंसारी, व्यपार सहायक, जेम, मो.- 7823922504
*आपसे सादर अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम के कवरेज हेतु अपने संवाददाता / फोटोग्राफर / कैमरामैन को भेजने का कष्ट करें।