किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नेहरू युवा के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में कोचाधामन प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस खेलकूद प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी बैडमिंटन खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डॉ पीपी सिन्हा उपनिदेशक कृषि विभाग के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही उच्च विद्यालय संता के शारीरिक शिक्षक एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा भी खेल में भाग लेने वाले विजेता टीमों को भी उनके द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में डीपीसी ना उप निदेशक कृषि विभाग के द्वारा जहां चाह वहां राह पुस्तक लघु कथा पुस्तक का विमोचन किया गया साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए कहा कि शारीरिक विकास के लिए खेलकूद का होना अति आवश्यक है। जब तक बच्चों के अंदर शारीरिक विकास नहीं होगा तब तक उनका मानसिक विकास होना संभव नहीं है। इसीलिए युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। जिससे ग्रामीण युवाओं को देश के विकास में उनकी सहभागिता बनी रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन कार्यालय के लेखा एवं कार्यक्रम शाहजहां अंसारी के द्वारा किया गया। साथ ही खेलकूद के सहयोग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक शत्रुघ्न कुमार मंडल एवं विकास कुमार मिश्रा साथ ही सोनू कुमार आदि ने भरपूर सहयोग किया। अब जिला स्तरीय कार्यक्रम पांचों प्रखंडों का दिनांक 30 दिसंबर 2022 को खगड़ा स्टेडियम में सभी विजेता टीमों के साथ किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!