ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लोजपा के कद्दावर नेता शशि राजद में हुए शामिल

सोनू कुमार -एकंगरसराय(नालन्दा):-लोजपा(रामविलास) के कद्दावर नेता शशि कुमार उर्फ डनडन पासवान को अपने दर्जनों समर्थकों के साथ राजद में शामिल होने पर हिलसा के पूर्व राजद विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव,इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन, युवा राजद के वरिष्ठ नेता सोनू यादव, प्रदेश महासचिव हुमायूँ अख्तर तारिक, अस्थावां के पूर्व राजद प्रत्याशी अनिल महाराज, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु, उपाध्यक्ष बिनोद यादव, सुनील यादव, नवल यादव, मदन यादव, एमएलसी प्रत्याशी वीरन यादव, अजित गोप,रामेश्वर पहलवान,रामाशीष चौधरी, दिपक कुमार सिंह, मो0 टनटन खा, राजमन्ती पाण्डेय, आरती यादव,सुखदेव यादव, टुनटुन यादव, अरुणेश यादव, कल्लू मुखिया, लक्ष्मी यादव समेत दर्जनों नेताओं ने शशि कुमार उर्फ डनडन पासवान को फूल माला पहनाकर बधाई दी है।इस अवसर पर राजद के पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सामाजिक न्याय की धारा में विश्वास रखने वाली पार्टी है।राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शशि कुमार ने कहा कि गरीबों, शोषित, पीड़ितों का मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं राज्य के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नीतियों व सिद्धान्तों में आस्था व विश्वास रखते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण की है।आपको बताते चलें कि करायपरसुराय प्रखंड के लोजपा के कद्दावर नेता शशि कुमार उर्फ डनडन पासवान ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ राजद जिला पार्टी कार्यालय बिहार शरीफ में हिलसा के पूर्व राजद विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव,नालंदा जिला चुनाव प्रभारी औरैया विधायक भूदेव चौधरी, इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन, युवा नेता सोनू यादव ,जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ,राजद के पूर्व प्रत्याशी अनिल महाराज के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की थी।
फोटो:-राजद की सदस्यता ग्रहण करते शशि कुमार उर्फ डनडन पासवान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!