सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी), पटना में 17 मार्च 2023 को ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), पटना में 17 मार्च 2023 को सुबह दस बजे से ‘पेंशन अदालत’ का आयोजन किया जाएगा।सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना के उप-कमांडेंन्ट (मंत्रालयिक) रनवीर सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति सशस्त्र सीमा बल से सेवानिवृत हुए है एवं पेंशनभोगी है और पेंशन या पेंशन की बकाया राशि के भुगतान से सम्बंधित कोई शिकायत है, तो वे आवेदन एवं सम्बंधित दस्तावेजों (दो प्रति) के साथ जैसे पी0पी0ओ0, बैक पासबुक की फोटोकॉपी (जिसमें पेंशन का भुगतान होता है) आदि उल्लेखित दस्तावेज दिए गए अधोलिखित स्थान पर समाधान हेतु आने आ सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अगर किसी भी कारण से पेंशन अदालत में भाग लेने में सक्षम नहीं है, तो अपनी शिकायत पत्र को इस पते पर पोस्ट कर सकते है – महानिरीक्षक कार्यालय, सीमान्त मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, कर्पुरी ठाकुर सदन, तीसरी मंजिल, आशियाना-दीघा रोड, राजीव नगर थाना के नजदीक, पटना-800025 (बिहार) एवं मोबाईल नंबर 9431820711 ।उन्होंने बताया कि अन्तिम पी0पी0ओ0 की सुस्पष्ट प्रति निम्नलिखित पते पर दस्तावेज सबूत के साथ संलग्न किया जा सकता है। साथ ही फैक्स संख्या 0612-2565452 पर अपनी शिकायत भी जमा करा सकते है या ईमेल आईडी- telecom1.ssbptn@nic.in पर भेज सकते हैं ।
—-