ठाकुरगंज : नगर पंचायत पौआखाली में दो गुट के बीच हुई मारपीट, किया सड़क जाम, मौके पर पहुंची पुलिस
लल्लू मुखिया एवं नौशाद आलम के जमकर बीच मारपीट हो गई, देखते ही देखते सड़क जाम की स्तिथि उतपन्न हो गई

किशनगंज, 26 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, सोमवार को नगर पंचायत पौआखाली निवासी अहमद हुसैन ऊर्फ लल्लू मुखिया एवं नौशाद आलम के बीच मारपीट हो गई, देखते ही देखते सड़क जाम की स्तिथि उतपन्न हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नौशाद आलम के सहयोगीयो के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगो को शांत करवाया। सोमवार को नौशाद आलम के द्वारा पौआखाली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नौशाद आलम पौआखाली स्तिथ नीतीश के दुकान से तकरीबन 2 बजे काम करके बाहर निकले तभी अचानक पीछे से अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया ने अपने सहयोगीयो के साथ मिलकर मार पीट किया और एससी/एसटी केस में फंसाने की धमकी दी।
वही पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव से पुछने पर कोई जानकारी नहीं दिए। जिससे प्रतीत होता है कि थानाध्यक्ष मामले को दबाने चाहते हो कही। वही इस संबंध में अहमद हुसैन ऊर्फ लल्लू मुखिया से पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा पहले ही आवेदन थाने में दे दिया गया है।