राज्य

नए वर्ष में डाकघर को आम लोगो के लिए और ज्यादा प्रासंगिक बनाने के लिए लोहिया नगर प्रधान डाकघर में संगोष्ठी का आयोजन।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना/नए साल 2024 के उपलक्ष में पटना साहिब डाक मंडल के लोहिया नगर प्रधान डाक घर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के कई अधिकारियों एवम् कर्मचारियों ने भाग लिया। संगोष्ठी का विषय था नए वर्ष में डाकघर को आम लोगो के लिए और ज्यादा प्रासंगिक बनाना।

इस अवसर पर पटना साहिब डाक परमंडल के अधीक्षक ने सभी को नए वर्ष की शुभ कामनाएं देते कहा कि गत वर्ष २०२३ में पटना साहिब डाक परिवार के प्रत्येक सदस्य ने अपनी पूरी क्षमता एवम् लगन से बहुमूल्य योगदान दिया एवम् उनके इस योगदान के फलस्वरूप पटना साहिब मंडल ने ना सिर्फ परिमंडलीय कार्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया बल्कि कई क्षेत्रों जैसे खाता खोले, डाक वितरण आदि में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के परिश्रम, लगन एवम् आत्मविश्वास ने ना सिर्फ पटना साहिब मंडल के प्रतिष्ठा एवम् मान सम्मान को बढ़ाया बल्कि उसमे चार चांद लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि नए साल २०२४ में पटना साहिब मंडल के सभी अधिकारी एवम् कर्मचारी मिलकल बिहार परिमंडल के अविभावक परम आदरणीय श्री अनिल कुमार , मुख्य डाक महाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व एवम् मार्गदर्शन में कार्य करते हुए न सिर्फ बिहार में बल्कि पूरे भारत में पटना साहिब डाक मंडल का नाम रौशन करेंगे।

इस अवसर पर डाक अधीक्षक रणधीर कुमार ने अपने कर्मचारियों से अपील किया कि वे सभी विभाग की गरिमा को बनाए रखने के लिए एवम् एक सजग नागरिक के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए आपने जीवन के हर क्षेत्रों में स्वक्षता के उच्च आदर्शों का पालन करें ताकि भारत सरकार के “ स्वक्षता से श्रेष्ठता“ के लक्ष्य को प्राप्त किया सके; पर्यावरण की रक्षा के लिए सजग एवम् प्रतिबद्ध रहें और यथा संभव ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं; कस्टमर के साथ बढ़िया व्यवहार करें तथा मुस्कान के साथ उत्तम सेवा प्रदान करें; नए वर्ष में यथा संभव पोशाक (उजला शर्ट व ब्लू पैंट, ब्लेजर आदि) में काउंटर पर डाक सेवाएं प्रदान करें ताकि ग्राहकों के बीच विभाग की छवि और बेहतर हो; जनता/ग्राहकों से जुड़े एवम् विभाग एवम् भारत सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं (कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से) के बारे में जानकारी प्रदान करें; विकसित भारत यात्रा के लक्ष्यों को समझते हुए इसके पावन उद्देश्यों ( हर जन कल्याणकारी योजना को हर लाभुक/अंतिम लाभुक तक पहुंचना) को प्राप्त करने में अपना पूरा योगदान देंगे।

इस अवसर पर प्रधान डाकपाल, लोहिया नगर ने जानकारी दी कि लोहिया नगर प्रधान डाक घर के काउंटर पर सेवा देने वाले कर्मचारी एवम् डाकिया, १ जनवरी २०२४ से निर्धारित पोशाक में कार्यालय आते है। उन्हें सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी गई है और वे ग्राहकों/ नागरिकों को मुस्कान के साथ उत्तम सेवा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बहुत जल्द दिव्यांगों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से विशेष काउंटर शुरू किया जायेगा।

अधिकारियों एवम् कर्मचारियों ने यह संकल्प लें कि वे सभी मिलकर नए वर्ष २०२४ में पटना साहिब डाक मंडल में डाक सेवाओं की गुणवक्ता में सुधार करेंगे एवम् “आपका डाकघर आपके द्वार”की संकल्पना को साकार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button