*पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल से ही जहानाबाद गया रूट की बसों का परिचालन सुनिश्चित कराने का आदेश। साथ ही मीठापुर बस स्टैंड से इस रूट की बसें जनहित में प्रतिबंधित करने संबंधी आदेश एसडीओ सदर ने किया जारी।*

*पुलिस उपाधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक एवं संबंधित थाना प्रभारी को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश।*
*टर्मिनल पर टर्मिनेट नहीं करने वाले दो बसों से ₹20000 जुर्माना की गई।*
*जिलाधिकारी ने डीटीओ , एसडीओ सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक को बसों को टर्मिनल से ही शुरू एवं टर्मिनेट कराने संबंधी आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई।*
*टर्मिनल पर आटो /सिटी बस/ शौचालय /पेयजल की सुचारू एवं पर्याप्त व्यवस्था।*
—————————————-
त्रिलोकीनाथ प्रसाद अनुमंडल दंडाधिकारी पटना सदर श्री नितिन कुमार सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत जहानाबाद एवं गया रूट की बसों का परिचालन मीठापुर बस स्टैंड से जनहित में प्रतिबंधित करने तथा नये बस टर्मिनल पाटलिपुत्रा बस स्टैंड से उक्त बसों का परिचालन करने का आदेश निर्गत किया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में उक्त बसों का परिचालन मीठापुर बस स्टैंड से नहीं किया जाएगा । इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक, मोटरयान निरीक्षक एवं संबंधित थाना प्रभारी को दिया है।
तदनुसार पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल पर टर्मिनेट नहीं करने वाले गया जहानाबाद की दो बसों को आदेश का उल्लंघन करने तथा मोटर वाहन अधिनियम का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करने के कारण ₹20000 जुर्माना की गई है। मीठापुर बस स्टैंड पर जगह जगह बैनर लगाकर आवश्यक सार्वजनिक सूचना दी गई है कि गया जहानाबाद की ओर जाने वाली बसों का परिचालन 15 फरवरी से मीठापुर बस स्टैंड से ना होकर पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया से होगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि गया एवं जहानाबाद की बसें मीठापुर बस स्टैंड से नहीं बल्कि पाटलिपुत्रा बस स्टैंड से ही खुलेंगी एवं टर्मिनेट होगी। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जनहित में द्वितीय चरण के तहत नालंदा एवं नवादा के लिए टर्मिनल से ही बसों को खोलने एवं टर्मिनेट करने की व्यवस्था एक महीना के भीतर सुनिश्चित की जाएगी।
विदित हो कि मीठापुर बस स्टैंड एवं संबंधित सड़क पर लगनेवाले जाम एवं पब्लिक न्यूसेंस(सार्वजनिक उपद्रव) की समस्या को देखते हुए 15 फरवरी से ही प्रथम चरण में गया एवं जहानाबाद की बस को पाटलिपुत्र बस अड्डा से ही खोलने एवं टर्मिनेट करने की शुरुआत की गई है।
*टर्मिनल पर ऑटो, सिटी बस की सुचारू एवं पर्याप्त व्यवस्था*
*बस मालिक एवं ऑटो संघ के साथ हुई बैठक*
पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल बैरिया में यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। टर्मिनल पर आने जाने वाले पैसेंजर की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में ऑटो एवं सिटी बस की व्यवस्था की गई है। पैसेंजर के लोकल गमनागमन की सुविधा को बेहतर बनाने हेतु आज बस मालिक एवं ऑटो संघ के प्रतिनिधियों के साथ अपर समाहर्ता राजस्व एवं जिला परिवहन पदाधिकारी ने बैठक की तथा सुचारू एवं बेहतर व्यवस्था प्रदान करने को कहा गया।
*टर्मिनल पर शौचालय पेयजल की बेहतर एवं पर्याप्त व्यवस्था*
पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल पर कार्यरत कर्मियों एवं पैसेंजर की सुविधा हेतु शौचालय एवं पेयजल की पर्याप्त एवं सुचारु व्यवस्था की गई है ताकि टर्मिनल पर काम करने वाले लोगों तथा आने जाने वाले पैसेंजर को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
*टर्मिनल के कामकाज में समन्वय हेतु दो अधिकारियों की हुई है प्रतिनियुक्ति।*
पैसेंजर की सुविधा से लेकर टर्मिनल पर कामकाज के सुचारू संचालन हेतु जिला प्रशासन से एक वरीय उप समाहर्ता तथा बुडको की ओर से एक प्रतिनिधि की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जीरो माइल तथा आने जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक की समस्या को दूर रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया है।