ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
राज्य सरकार के गृह विभाग के ज्ञापांक- जी/आपदा-06-02/2020 – 2884, दिनांक- 13 मई 2021 के अलोक बिहार विधान परिषद् सचिवालय दिनांक- 25 मई 2021 तक के लिए बंद करने का आदेश माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने देने की कृपा की है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -इस अवधि में बिहार विधान परिषद् के माननीय सदस्यों एवं उनके परिवार को किसी भी प्रकार की सुविधा, आवश्यकता तथा कोविड से सम्बंधित किसी भी तरह की चिकित्सिए सुविधा/ सहायता प्राप्त करने हेतु विधान परिषद् सचिवालय के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार से उनके मोबाईल नम्बरों पर 94728 29389 / 98358 96168 सम्पर्क किया जा सकता है। माननीय सभापति महोदय ने सभी पदधिकारियों को दूरभाष पर उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकतानुसार उनकी सेवा ली जा सके