किशनगंज : ठाकुरगंज में इंट्री माफियाओं की मेहरबानी से ओवरलोड वाहनों का परिचालन तेज, विभाग मौन।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज-बहादुरगंज 327ई रूट पर ओवर लोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन अहले सुबह और शाम होते ही ओवर लोड ट्रेको का परिचान शुरू हो जाता है। ओवर लोड वाहन एनएच-327ई और मार्केट रोड दोनों जगहों पर नियम और कानून को ताक पर रख कर चलाए जाते है जिससे एंट्री माफियाओं की चांदी कट रही है। तस्वीरों में ये नजर जो आप देख रहे है ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट का और डे मार्केट पौआखाली बाजार के रूट का है जहां नियम कानून को ताक पर रखते हुए ओवर लोड वाहनों का परिचालन करवाया जा रहा है लेकिन इसकी सुध लेने वाला नहीं है। कागजी कार्रवाई दिखाने हेतु ही उठ के मुंह में जीरा का फॉरन जितना कार्रवाई की जाती है। वही ओवर लोड वाहन के परिचालन की वजह से डे मार्केट सड़क की धसने लगी है और सड़के बद से बत्तर होती जा रही है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की बात को लेकर पुलिस विभाग से कहने पर अधिकारी कहते हैं कि मेरे विभाग का मामला नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा विरोध में ओवरलोड वाहनों को रोका जाता है तो आम लोगों पर कार्रवाई के लिए सबसे पहले पुलिस मुस्तैदी के साथ नजर आते है तब उनका विभाग का मामला हो जाता है।