ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राज्यसभा के रिक्त स्थान पर होने वाले उप निर्वाचन 2020 के लिए प्रेस नोट निर्गत किया गया है।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त चुनाव हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी एवं निदेशक बिहार विधान सभा पटना श्री भूदेव राय, को सहायक निर्वाची पदाधिकारी नामित किया गया है। इसके साथ ही दो अन्य पदाधिकारी भी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में है- उपनिदेशक खाद्य, पटना प्रमंडल श्री धीरेंद्र झा, तथा अपर समाहर्ता राजस्व पटना ,श्री राजीव श्रीवास्तव को सहायक निर्वाची पदाधिकारी, राज्यसभा उपचुनाव 2020 नामित किया गया है। इस प्रकार 3 अधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में रहेंगे।

कार्यक्रम की विवरणी निम्नवत है-

-अधिसूचना निर्गत की तिथि 26 नवंबर 2020

-नामांकन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2020

-संवीक्षा की तिथि 4 दिसंबर 2020

-अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2020

-मतदान की तिथि 14 दिसंबर 2020

-मतदान की समयावधि 9AM to 4PM

-मतगणना की तिथि 14 दिसंबर 2020, अपराह्न 5 बजे

-निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति की तिथि 16 दिसंबर 2020

राज्यसभा उपचुनाव के कार्यों के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त पटना श्री संजय कुमार अग्रवाल ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक की तथा संबंधित अधिकारियों को उप चुनाव से संबंधित सभी कार्यों का जवाबदेही से ससमय निष्पादन का निर्देश दिया। इसके लिए कार्यक्रम विवरणी के अनुरूप प्रत्येक चरण की पूरी तैयारी हेतु कार्य योजना तैयार कर ससमय कार्यान्वित करने का निर्देश दिया।

इन कार्यों के समुचित निष्पादन हेतु कोषांगों का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!