किशनगंज में आयुष्मान भारत योजना के तहत विशेष अभियान: एक हजार नए गोल्डन ई-कार्ड जारी
राज्य में सातवां स्थान प्राप्त
किशनगंज, 10 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किशनगंज जिले में पात्र लाभार्थियों के लिए गोल्डन ई-कार्ड बनाने का विशेष अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हाल ही में छट महापर्व पर विशेष अभियान के दौरान एक हजार नए गोल्डन ई-कार्ड बनाए गए हैं, जिससे किशनगंज जिले ने राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिले के प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी पात्र नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने निकटतम शिविर में जाकर जल्द से जल्द गोल्डन ई-कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शामिल सभी कार्यपालक सहायकों की मेहनत सराहनीय है और यह कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि अधिकतम नागरिक योजना का लाभ उठा सकें। छठ महापर्व के अवसर पर 04 से 09 नवम्बर तक जिले के सभी 125 पंचायतों में विशेष शिविर लगाए गए थे। इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी सीएससी संचालकों और कार्यपालक सहायकों के माध्यम से गोल्डन ई-कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि छूटे हुए लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके। अब तक जिले में कुल 5.15 लाख लाभार्थियों के गोल्डन ई-कार्ड बनाए जा चुके हैं, जबकि जिले के कुल 3.45 लाख पात्र परिवारों में से 2.41 लाख परिवार योजना के तहत आच्छादित हो चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों में ई-रिक्शा जागरूकता रथ के माध्यम से माइकिंग कर लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है। इस रथ के जरिए योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति गोल्डन ई-कार्ड से वंचित न रह जाए। पंकज कुमार ने बताया कि यह जागरूकता अभियान लोगों में योजना के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रहा है और पंचायत स्तर पर शिविरों में बड़ी संख्या में लोग आकर अपना कार्ड बनवा रहे हैं। पंकज कुमार ने यह भी बताया जिलाधिकारी विशाल राज एवं सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार के दिशा निर्देश में लाभार्थियों को कार्ड बनवाने के लिए व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड, पारिवारिक सदस्यता सत्यापन के लिए राशन कार्ड का हाउसहोल्ड इंडेक्स नंबर, और परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर प्रदान करना अनिवार्य है। गोल्डन ई-कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है, जिससे पात्र नागरिक सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं।जिलाधिकारी विशाल राज ने जिले के सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी शिविर में जाकर अपना गोल्डन ई-कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेकर जिले के नागरिक गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान योजना के तहत यह विशेष अभियान जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।