अररिया में बाल संरक्षण, नशामुक्ति और बाल विवाह रोकथाम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अररिया,19जून(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, परमान सभागार, अररिया में जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जेजे एक्ट, बाल विवाह एवं बाल तस्करी की रोकथाम, नशे के विरुद्ध जन जागरूकता और बाल संरक्षण जैसे संवेदनशील विषयों पर एक दिवसीय कार्यशाला-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों, सीडब्लूपीओ व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दैनिक कार्यों में बालहित को विशेष रूप से शामिल करें।
जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शम्भु कुमार रजक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
UNICEF पटना से आए श्री बाकू बिहारी सरकार, शाहिद जावेद और सैफुल रहमान ने बाल संरक्षण, जेजे एक्ट, बाल तस्करी और नशामुक्ति पर विस्तृत जानकारी साझा की और प्रभावी क्रियान्वयन के सुझाव दिए।
कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप, डीएसपी मुख्यालय मो. फखरे आलम, डीपीओ-आईसीडीएस एवं सीडब्लूसी चेयरपर्सन मंजुला कुमारी व्यास, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतेश कुमार पाठक, बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल, महिला विकास निगम, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मीगण उपस्थित रहे।
कार्यशाला के माध्यम से बाल अधिकारों, सुरक्षा उपायों एवं सामुदायिक सहभागिता की महत्ता पर बल दिया गया तथा बालकों के समग्र विकास हेतु सभी विभागों में सुदृढ़ समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया गया।