किशनगंज : डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को ले जाप के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित
शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है: ई० नासिक नाफिर
किशनगंज, 05 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर जनाधिकार पार्टी के द्वारा बुधवार को जिला परिषद सदस्य सह जाप जिलाध्यक्ष नासिक नादिर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन में जाप जिलाध्यक्ष नासिक नादिर सहित अन्य नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू किये जाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार का इस विषय पर ध्यान आकृष्ट करवाया जा रहा है। सरकार का यह निर्णय की शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल की आवश्यकता नहीं होगी।इससे अपने राज्य के बेरोजगारों पर असर पड़ेगा। जो युवा शिक्षक बनने की उम्मीद लिए बैठे है उन्हें इससे काफी परेशानी होगी। सरकार को अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं के हित के बारे में भी सोचना चाहिये। सरकार शीघ्र ही शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू करे। मांग पूरी नहीं हुई तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा। धरना में युवा जिलाध्यक्ष तौसीफ समर, छात्र जिलाध्यक्ष इम्तियाज नसर, डा० शाहबान, लाडला नफीज, आसिफ, अब्दुस समद, खालिद अनवर राही, कुलदीप, सादिक, मुख्तार, अख्तर, सलमान, आदि मौजूद थे।