किशनगंज : SP के निर्देश पर चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान में गलगलिया चेक पोस्ट से एक पिकअप से 15 बंडल गांजा जप्त, एक गिरफ्तार।

किशनगंज पुलिस को मिली महत्वपूर्ण उपलब्धि, वाहन जांच के क्रम में गलगलिया चेक पोस्ट से 15 बंडल गांजा कुल वजन 156 किलो 750 ग्राम को विधिवत किया गया जप्त।
- गिरफ्तार व्यक्ति ने इस धंधे में शामिल अन्य सहयोगियों का नाम बताया जिसके निशानदेही पर छापामारी जारी।
बरामदगी-
- 1. कुल 156 किलो 750 ग्राम गाँजा।
- 2. 5,000 रूपया नकद।
- 3. 01 पिकअप (वाहन सं-WB-69A/4074)
- 4. 01 मोबाइल फोन
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, डॉ एनामुल हक मेंगनु के द्वारा शराब कारोबारियों, नशीले पदार्थो के ब्रिक्री एवं सेवनकर्त्ता के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई करने हेतु दिये गये निर्देश के आलोक में आज दिनांक-23.02.2022 के सुबह में वाहन जाँच के क्रम में गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर एक पिकअप वाहन संख्या-डब्लूबी 69ए/4074 जिसपर सब्जी लोड किया हुआ था, को रोककर तलाशी ली गई तो सब्जी के नीचे छुपा कर रखे 15 बंडल गाँजा पाया गया।
तत्पश्चात् वाहन सहित चालक को गलगलिया थाना लाकर 15 बंडल को वजन किया तो कुल 156 किलो 750 ग्राम गाँजा को विधिवत जप्त किया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम असराफुल हुसैन पिता रियाजुल मियाँ सा०-घुघुमारी, थाना-कोतवाली, जिला-कुचबिहार, पश्चिम बंगाल बताया। उक्त व्यक्ति के पास से 01 मोबाईल तथा 5000 रूपया नकद भी जप्त किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति ने इस धंधे में शामिल अन्य सहयोगियों का नाम बताया।
जिसके निशानदेही पर छापामारी की जा रही है। उक्त घटना के संदर्भ में गलगलिया थाना कांड सं०-14/22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को SP एनामुल हक मेंगनु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किशनगंज पुलिस का शराब एवं नशीले पदार्थो के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी है। इस धंधे में शामिल व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।