District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन पुलिस परिवार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित, वृक्षरोपण, चित्रकला, बैडमिटन टूर्नामेंट सहित अलग-अलग कार्यक्रम किया गया आयोजित।

शहर के कई सरकारी व प्राइवेट स्कूल व बाल गृह के बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय अजीत प्रताप सिंह चौहान, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, रेड क्रास के सचिव मिक्की साहा मौजूद रहे।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को किशनगंज पुलिस परिवार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वृक्षरोपण, चित्रकला प्रतियोगिता, बैडमिटन टूर्नामेंट सहित अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी कार्यालय परिसर में स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई सरकारी व प्राइवेट स्कूल व बाल गृह के बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता के दौरान एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय अजीत प्रताप सिंह चौहान, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, रेड क्रास के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं पेंटिग प्रतियोगिता को लेकर बच्चे भी उत्साहित थे। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी स्वयं बच्चों के पास जाकर उनकी हौसलाफजाई किये। एसडीपीओ श्री अंसारी ने बच्चों से कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत मायने नहीं रखता है। मायने तो ये रखता है कि आपने कितना प्रयास किया। वहीं एसपी कार्यालय परिसर, सदर थाना परिसर व महिला थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। एसपी कार्यालय में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय, अजीत प्रताप सिंह चौहान व सदर थाना में थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू के द्वारा पौधारोपण किया गया। वही इंडोर स्टेडियम में बैडमिटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पुलिस कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू, प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार, कुणाल कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!