जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर टीम ने सघन छापामारी की

दो दिन तक लगातार छापामारी जारी रहेगी
त्रिलोकी नाथ प्रसाद-पटना, मंगलवार, दिनांक 12.04.2022- जिला दण्डाधिकारी, पटना डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत गठित टीम द्वारा आज सघन छापामारी की गयी। विशेष अभियान के अंतर्गत छापामारी दल द्वारा सभी अनुमंडलों में दो दिनों (दिनांक 12.04.2022 एवं 13.04.2022) तक लगातार छापेमारी की जाएगी।
विदित हो कि डीएम डॉ0 सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो द्वारा अनुमंडलवार एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) गठित की गई है। इसमें वरीय दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संलग्न किया गया है। कुल 12 (बारह) टीम द्वारा सभी अनुमण्डलों में सघन छापामारी की जा रही है।
डीएम डॉ0 सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को *आपसी समन्वय* स्थापित कर छापामारी, गिरफ्तारी एवं अभियोग कार्य करने का निदेश दिया है। आवश्यकतानुसार ड्रोन का भी प्रयोग किया जाएगा।
आज के छापेमारी अभियान पर डीएम डॉ0 सिंह ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने पदाधिकारियों को इस विशेष अभियान में तत्परता से कार्य करने का निदेश दिया।
इस विशेष अभियान में अनुमण्डल दण्डाधिकारी एवं संबंधित अनुमण्डल स्तरीय पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। डीएम डॉ0 सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने एसडीओ एवं एसडीपीओ को भ्रमणशील रहकर छापामारी कार्यों का सतत एवं सघन निगरानी करने का आदेश दिया है।
डीएम डॉ. सिंह एवं एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा है कि मद्य निषेध अधिनियम का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।