
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – अखिल नगर निगम मेदिनीनगर और द कराटे एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम महिला महापौर अरुण शंकर, झामुमो नेता अविनाश देव की उपस्थिति बनी रही। द कराटे एकेडमी के निदेशक सुमित बर्मन ने अतिथियों को पौधे देखकर स्वागत किया । वही द कराटे एकेडमी और संत मरियम स्कूल की छात्राओं ने कराटे का प्रदर्शन दिखाया। मौके पर अरुणा शंकर ने कहा की बेटियां देश की भविष्य है और बेटियां सदैव मजूबत रही है बेटियों को कमज़ोर समझने की भूल कभी नहीं करनी चाहिए। द कराटे एकेडमी के द्वार प्रशिक्षण करवाया जा रहे बालिकाओं को सशक्त रहना है और अपने जीवन में कभी किसी से डरना नहीं है। वही मौके पर अवीनाश देव ने कहा की आप बेटियां भारत की शेरनी हो जो वक्त आने पर चामुंडा रूप धारण करती है। अपने में जीवन पढ़ाई के साथ- साथ आत्म रक्षा की कला सीखना जरूरी समझे। वही मौके पर सुमित बर्मन ने कहा की नगर आयुक्त जावेद सर सह नगर आयुक्त विश्वजीत महतो सर के हम सहयोग को मैं धन्यवाद देता हूं। शहर में कई तरह की घटनाएं देखने और सुनने को मिलती हैं ऐसे में अगर बालिकाएं खुद सशक्त हो तो उम्मीद है इन घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है ऐसा विचार करके नगर निगम और द कराटे एकेडमी द्वारा यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पलामू कबड्डी संघ के सचिव दीपक तिवारी, डॉ ओमप्रकाश पासवान , और सैकड़ो की संख्या में बच्चियां मौजूद थीं साथ ही कई अभिभावक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अर्पित कुमार ने किया।