प्रमुख खबरें
गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गाँधी मैदान, पटना में होगा। इसके लिए परेड का रिहर्सल चल रहा है। 19 टुकड़ियां भाग ले रही हैं।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/अंतिम रिहर्सल 24.01.2025 को होगा। जिला प्रशासन, पटना द्वारा परेड के रिहर्सल के दौरान निर्धारित मानकों के अनुसार सभी व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा आज गांधी मैदान में रिहर्सल परेड का जायजा लिया गया। परेड में सम्मिलित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।