District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर रचना भवन में प्रभारी डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन..

बच्चों से कार्य नहीं करायें अन्यथा पकड़े जाने पर न सिर्फ जुर्माना नही बल्कि जेल की हवा भी खाना पड़ सकता है

किशनगंज, 12 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विश्व बाल श्रम निषेद्ध दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के श्रम अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार महतो के अध्यक्षता में सोमवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल श्रम नहीं करने के कई तरह के बैनर एवं माईक के द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा सभी नियोजकों जो बाल श्रम को नियोजित करते हैं को कड़ी हिदायत दिया गया कि बच्चों से कार्य नहीं करायें अन्यथा पकड़े जाने पर न सिर्फ जुर्माना नही बल्कि जेल की हवा भी खाना पड़ सकता है। यह प्रभात फेरी कार्यक्रम किशनगंज रेलवे स्टेशन से चलकर हॉस्पीटल रोड, डे मार्केट होते हुए किशनगंज बस स्टैंड तक किया गया। इस प्रभात फेरी कार्यक्रम में बच्चों के साथ ही जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स, जिला प्रबंधक कौशल विकास छोटू साह, विहान के विधिक सलाहकार पंकज झा एवं उनके सहयोगी, तटवासी समाज के जिला समन्वयक विपिन कुमार एवं उनके सहयोगी, जन निर्माण केन्द्र के सचिव राकेश कुमार सिंह तथा मुजाहिद आलम एवं किशनगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी सम्मलित हुए। यह कार्यक्रम काफी सफल रहा तथा इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। इसके अलावे विश्व बाल श्रम निषेद्ध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में बाल श्रम जिला टास्क फोर्स का बैठक सह कार्यशाला का रचना भवन में आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया तथा बीरेन्द्र कुमार महतो, श्रम अधीक्षक द्वारा विगत 44 दिन में किये गये कार्यों को विस्तार से सभी सदस्यों का बताया गया। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस 44 दिनों में कई शपथ भरवाने के साथ ही नौ बाल श्रमिकों को विमुक्त कराकर सी.डब्लू.सी. को सौंपा गया। बैठक सह कार्यशाला में मुख्य रूप से अध्यक्ष नगर परिषद इन्द्रदेव पासवान, आरक्षी उपाधीक्षक अजीत प्रताप सिंह चौहान, जिला बाल संरक्षक पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमति सुमन सिन्हा, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि एवं विहान के विधिक सलाहकार पंकज झा, तटवासी समाज के जिला समन्वयक विपिन कुमार, जन निर्माण केन्द्र के मुजाहिद आलम, जन साहस के जिला समन्वक अजित कुमार साह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, टेढागाछ संजीव कुमार चौधरी तथा ठाकुरगंज से शिवकुमार उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि इस तरह का कार्यक्रम यथा जन जागरूकता तथा विमुक्ति का कार्य नियमित रूप से चलाते रहें।

Related Articles

Back to top button