District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खेल भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का किया गया उद्घाटन

उपस्थित मतदाताओ, पदाधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगो को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई

किशनगंज, 25 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा गुरुवार को मतदाताओ द्वारा ली जाने वाली शपथ कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य लोगो को शपथ दिलायी गयी कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। जिले के अन्य प्रखंडों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगो को मतदाता द्वारा ली जाने वाली शपथ पदाधिकारियों द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश के मतदाताओं को विशेषकर नये मतदाताओं, युवा मतदाता एवं महिला मतदाता को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि मतदान के समय मतदाताओं को जागरूक करने एवं उन्हें मतदान केंद्र तक आने हेतु प्रेरित कर आदर्श मतदाता का परिचय दें। उनके संदेश को सभी ने सुना। कार्यक्रम में डीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मतदाताओं से मतदान में भागीदारी तथा नए पात्र लोगो को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, जो भारत के मतदाताओं के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि होते हैं। मतदाता जागरूकता में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। डीएम ने 2023 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची में लिंगानुपात 946 से नए 2024 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में लिंगानुपात 940 हो जाने पर पात्र मतदाताओं को आगे बढ़कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अपील की। गौर करे कि 22 जनवरी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। जनसंख्या अनुपात में 0.60 से वृद्धि होकर 0.61 हो गया है। मौके पर डीएम ने मतदाता जागरूकता की कड़ी में ईवीएम डिमॉन्सट्रेशन सेंटर अनुमंडल कार्यालय में स्थापित होने तथा चारो विधान सभा क्षेत्र में मोबाइल डिमॉन्सट्रेशन वाहन परिचालन के बारे में बताया गया। डीएम ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट कार्य हेतु एक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 2 सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा 16 बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नए मतदाता तथा जिले के सभी मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। निर्वाचन कार्य केवल मतदान के समय ही नहीं बल्कि यह कार्य नियमित रूप से निर्धारित समय पर चलता है। उन्होंने बताया कि जिले में 18-19 वर्ष के नए 19965 मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्हें बधाई दी। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि भारत का निर्वाचन भारत के विशाल लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करता है। भारत में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराए जाते हैं जो विश्व के लिए अनुकरणीय एवं एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू किए गए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन अनुशासन पूर्वक एवं कठोरता के साथ किए जाते हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने महिलाओं, युवाओं एवं वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो, से कहा कि वे अपना नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने हेतु तत्पर रहेंगे। निर्धारित समय पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। विदित हो कि 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खेल भवन, खगड़ा में समारोहपूर्वक राष्ट्रीय मतदाता दिवस डीएम-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के निर्वाचन में भागीदारी की शपथ लेनी है। इसके पूर्व डीएम के नेतृत्व में समाहरणालय से खेल भवन तक प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें डीडीसी, एडीएम समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रभात फेरी के साथ मतदाताओं के लिए निकले गए जागरूकता वाहन भी थे, इससे मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मतदाता, बीएलओ, एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 90 में बना जिला हमारा !! 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य है हमारा के उच्चारण के उपरांत उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण जहां ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button