अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : 288 बोतल शराब के साथ दो को किया गया गिरफ्तार
शराब वाहन में अलग अलग कार्टून में था। जिसमें 375 एमएल का 288 बोतल विदेशी शराब था। शराब बंगाल से अररिया की ओर ले जाया जा रहा था

किशनगंज, 25 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर ब्लॉक चौक के पास से एक वाहन में ले जाया जा रहा 288 बोतल विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। शराब वाहन में अलग अलग कार्टून में था। जिसमें 375 एमएल का 288 बोतल विदेशी शराब था। शराब बंगाल से अररिया की ओर ले जाया जा रहा था। गणतंत्र दिवस को लेकर एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर उत्पाद विभाग के द्वारा अलग अलग स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात टीम किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर ब्लॉक चौक के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक वाहन वहां से गुजर रही थी। जिसे रुकवा कर तालाशी ली गई तो शराब बरामद किया गया।