राज्य

दुकानदार को गोली मारने के आरोप में तीन पर प्राथमिकी दर्ज।…

गुड्डू कुमार सिंह:आरा ।तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव में मोबाइल दुकानदार विनय शर्मा को सरेआम गोली मारने के मामले में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है ।रजमलडीह निवासी राकेश सिह ,ब्रजेश कुमार उर्फ पुन्नू तथा चकिया निवासी विमलेश कुमार छोटू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है । पीरो डीएसपी राहुल सिंह के अनुसार मोबाइल बनाने और खराब हो जाने के बाद विवाद में पड़ोसी गांव रजमहलडीह के दो लड़कों की गोली मारे जाने की संलिप्तता की बात सामने आ रही है। गिरफ्तारी के लिए खुद डीएसपी राहुल कुमार सिंह अपने नेतृत्व में टीम गठीत किया है ।जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी घायल दुकानदार 30 वर्षीय विनय शर्मा सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश शर्मा के पुत्र हैं। घायल दुकानदार को गोली बाए हाथ में बाँह मे लगी है ।इलाज आरा शहर के बाबू बाजार में स्थित डॉक्टर विकास सिंह के यहां कराया जा रहा है। विनय शर्मा फतेहपुर बाजार पर मोबाइल दुकान चलाते हैं 18 अगस्त शुक्रवार की शाम दुकानदार विनय शर्मा अपना दुकान बंद कर वापस घर लौटने के बाद स्नान कर वह दलान के दरवाजे पर बैठे थे,। तभी हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी थी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!