पटना : बिहार में अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू हो:-भोला शर्मा

पटना/रणजीत कुमार सिन्हा, रालोसपा के प्रदेश महासचिव सह पार्टी प्रवक्ता भोला शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि बिहार में लगातार कोरोना महामारी में कोरोना मरीजो की संख्याओ में दिन -प्रति दिन लगातार बढ़ना चिंता का विषय है यहाँ तक कि 1 कोरोना मरीज पटना में मिलना और 3 मरीज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के गृह जिला नालंदा में मिलना बिहार में लगातार कोरोना अपना पाँव फैला रहा है और बिहार सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है।इससे अस्पस्ट होता है कि लोकडाउन की अबधि में लगातार तारीख पर तारीख पड़ता रहेगा।बिहार में लॉकडाउन का पालन सही से नही हो रहा है हम देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द भाई मोदी जी से आग्रह करते है कि बिहार की 80% आबादी गरीबो की है इसको देखते हुये बिहार में अबिलम्ब राष्ट्पति सासन लागू करे ताकि लॉकडाउन का पालन हो सके।साथ मे जो बिहार के गरीब गुरबा लोग अन्य दूसरे राज्यो में फसे हुये है उनको कोरोना का समुचित जांच कराने के उपरांत उन्हे बिहार अपने अपने घर को भेजने की कृपा करे इस संकट की घड़ी में आप को गरीब गुरबा निःसहाय परिवार बहुत दूआ देगा।