किशनगंज : बालिका दिवस के अवसर पर खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बालिकाओं को जिला जज ने किया सम्मानित
समारोह में खेल के क्षेत्र से दिव्यांशा रंजन, मेघना कश्यप, क्रिशिता कुमारी, श्वेता कुमारी एवं धान्वी कर्मकार, चिकित्सा के क्षेत्र से सोनम कुमारी, वर्षा रानी एवं ज्योति कुमारी तथा शिक्षा के क्षेत्र में तराना परवीन एवं नाजिश बेगम अर्थात उपरोक्त कुल 10 बालिकाओं को सम्मानित किया गया
किशनगंज, 11 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज मदन किशोर कौशिक की अध्यक्षता में बुधवार को बालिका दिवस के अवसर पर खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने हेतु अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में खेल के क्षेत्र से दिव्यांशा रंजन, मेघना कश्यप, क्रिशिता कुमारी, श्वेता कुमारी एवं धान्वी कर्मकार, चिकित्सा के क्षेत्र से सोनम कुमारी, वर्षा रानी एवं ज्योति कुमारी तथा शिक्षा के क्षेत्र में तराना परवीन एवं नाजिश बेगम अर्थात उपरोक्त कुल 10 बालिकाओं को मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।