त्रिलोकी नाथ प्रसाद-(i) मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- मद्य निषेध हेतु नवीन तकनीक का उपयोग
(ii) पर्यटन निदेशालय- गाँधी सर्किट
(iii) महिला एवं बाल विकास निगम- माहवारी स्वच्छता प्रबंधन
(iv) कृषि निदेशालय- सात निश्चय-2 के अन्तर्गत हर खेत को पानी हेतु पक्का चेक डैम
(v) बिहार अग्निशमन सेवा – अग्नि सुरक्षा: अग्नि निवारण
(vi) उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान- बिहार में वस्त्र एवं चर्म क्षेत्र से संबंधित उद्योग का विकास
(vii) बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, शिक्षा भवन- शिक्षित बालिका सशक्त नारी, सशक्त होती पीढ़ी दर पीढ़ी
(viii) जीविका- “जीविका”-उन्नति के 15 साल
(ix) सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग तथा भवन निर्माण विभाग- “विरासत सहेजता नया बिहार। बढ़ता बिहार।” भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित महाबोधि कन्वेंशन सेन्टर बोध गया, प्रकाश पुंज भवन, पटना एवं अंजुमन इस्लामिया भवन, पटना के भवनों की प्रतिकृति को ‘‘विकास एवं सहिष्णुता, बिहार की विविधता’’ के स्लोगन वाक्य के साथ प्रदर्शित किया जायेगा
2. जिला पदाधिकारी, पटना डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झाँकियों के द्वारा दिखाया जा रहा है।
3. झांकी प्रस्तुतीकरण में संलग्न सभी कलाकारों के लिए *कोविड-19 का टीकाकरण लिया जाना अनिवार्य है।
4. गाँधी मैदान, पटना में झांकियों के प्रवेश के पूर्व एण्टी-सैबोटाज जाँच एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
5. झाँकियों के प्रदर्शन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत अनुदेशों का सम्यक् अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
डीएम डाॅ. सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह, 2022 का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा लाईव कवरेज किया जाएगा। सोशल मीडिया, फेसबुक , वेबकास्ट आदि के माध्यम से इसे प्रसारित किया जाएगा। आम जनता अपने घरों से स्वतंत्रता दिवस समारोह का दृश्यावलोकन कर सकते हैं।