डीएम के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्ता, सीओ व सीडीपीओ ने की विभिन्न।।..

अररिया (अब्दुल कैय्यूम) डीएम के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्ता दिलीप कुमार ने सोहंदर, सीओ विवेक कुमार मिश्रा ने नक्तखुर्द, सीडीपीओ मीणा कुमारी राम ने पलासी प्रखंड के विभिन्न योजनाओं की जांच की। इस क्रम में सीडीपीओ मीना कुमारी राम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित कुस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यायल सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस क्रम में वरीय उप समाहर्ता दिलीप कुमार ने सोहंदर पंचायत पहुँच कर मनरेगा, विद्यालय, हर घर नल का जल, पानी टंकी आदि योजनाओ का भौतिक जांच की। इस क्रम में उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर का कार्य प्रगति पर पाया गया। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी के स्तिथि दयनीय थी। वरीय उप समाहर्ता ने ने बतस्य की दो वार्डो में नल जल का कनेक्शन नही पाया गया। वही सीडीपीओ मीणा कुमारी राम ने प्रखंडमुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यायल का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने बच्चों की उपस्तिथि पंजी, स्टाफ का उपस्तिथि पंजी, भवनों की स्तिथि, शौचालय,पानी टंकी आदि की जांच की। जांच के क्रम में भवनों की कमी नजर आयी। भवन का फरस टूटा हुआ पाया गया। दो शिक्षकाओ में एक ही शिक्षिका उपस्थित पाई गई। वार्डन गुड्डी कुमारी ने बताया कि एक शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति सिकटी में प्रतिनुक्त हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 100 बच्चों पर मात्र एक शिक्षिका मौजूद हैं। इस के बाद सीडीपीओ ने बरदबट्टा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र 220 व 89 की जांच की।
सीओ विवेक कुमार मिश्रा ने नकटाखुर्द पंचायत के मनरेगा योजना, आंगनबाड़ी व विद्यायल का निरीक्षण किया। सीओ विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में वार्ड नंबर 14 में स्थित विद्यालय भवनहीन पाया गया। इस अवसर पर पीओ नवीन कुमार, मुखिया राजू कुमार यादव आदि मौजूद थे।