किशनगंज : SP के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने चार स्मैक कारोबारियों को स्मैक बेचते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, डॉ एनामुल हक मेंगनु को लगातार नगर क्षेत्र में नवयुवकों द्वारा स्मैक पीने एवं बेचने की शिकायतें मिल रही थी। उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सदर थानाध्यक्ष, सतीश कुमार हिमांशु के नेतृत्व में तकनिकी शाखा के कर्मियों को स्मेकियो के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके आलोक में थानाध्यक्ष, किशनगंज एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों तथा तकनिकी शाखा के कर्मियों के द्वारा किशनगंज के विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया।
उक्त छापामारी में कुल चार स्मैक बेचने वाले को गिरफ्तार किया गया है जिसमे मो० सरफराज, पिता-मुनाजिर अली, सा०-रूईधासा, थाना व जिला-किशनगंज, अब्दुल सलाम, पिता-मो० अब्बास, सा०-दुसाल हाट, थाना-अनगढ़, जिला-पूर्णिया, विकास मल्लिक, पिता-स्व० गुलगुल मल्लिक, सा०-माधवनगर, थाना व जिला-किशनगंज एवं राखल दास, पिता-दुखिन दास सा०-रुईधासा, थाना व जिला-किशनगंज को बस स्टैण्ड, किशनगंज के पीछे से स्मैक बेचते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया।
सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू ने बताया कि पकड़ाये अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में उन्होंने किशनगंज एवं किशनगंज से बाहर कुछ स्मैक सप्लायर के बारे में विस्तृत रूप से बताया, है जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। वही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि स्मैक, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध अभियान पूरे किशनगंज जिला में निरंतर जारी रहेगा, ताकि उक्त सामाजिक बुराई एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकते हुये नौजवान पीढ़ी को नशीले पदार्थ की बुरी लत से निजात दिलाया जा सके।
उक्त घटना के संबंध में किशनगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत् कांड अंकित कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्तों के पास से स्मैक-15.290 ग्राम, नगद राशि-31,840/-रूपये, मोबाईल- 07 पीस, लोहा का दाब-01 पीस एवं डायरी-01 पीस बरामद किया गया है।