District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : DM के निर्देश पर सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित

आईटी मैनेजर के द्वारा सेक्टर ऐप के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि सेक्टर ऐप के माध्यम से डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक का डाटा हर दो घंटे में अपडेट करना जरूरी है ऐप का आईडी पासवर्ड ग्रुप में 24 अप्रैल को शेयर कर दिया जाएगा

किशनगंज, 22 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकस‌भा आम निर्वाचन अन्तर्गत जिले में 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित है स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त‌ मतदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार खेल भवन में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के निमित सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक में आईटी मैनेजर के द्वारा सेक्टर ऐप के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि सेक्टर ऐप के माध्यम से डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक का डाटा हर दो घंटे में अपडेट करना जरूरी है ऐप का आईडी पासवर्ड ग्रुप में 24 अप्रैल को शेयर कर दिया जाएगा। ईएलई ट्रेसेज ऐप सभी मतदान कर्मी के लोकेशन को ट्रैक करेगा एवं पीठासीन पदाधिकारी को उपलब्ध कराए गए ऐप में उन्हें 2 घंटे में मतदान प्रतिशत अपडेट करना होगा। उनके द्वारा बताया गया की ऐप से संबंधित जानकारी के लिए या कोई समस्या हो तो NIC में आकर जानकारी ले सकते हैं।प्रशिक्षण पोषण के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर प्रजाइडिंग ऑफिसर के द्वारा गलत एंट्री करता है ये उसकी जवाबदेही होगी और इसको सही करने के लिए एडिट का भी ऑप्शन है उससे सही कर सकते हैं या पोलिंग ऑफिसर उसे सही कर सकता है। सभी मतदान कर्मी को निर्देश दिया गया कि पीठासीन पदाधिकारी अपने चारों मेंबर का ग्रुप बना लें ताकि सूचना का आदान प्रदान अपने टीम के साथ ठीक से किया जा सके। सभी पीठासीन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि 20 बिंदु वाला फॉर्म जिसमें पीठासीन का हस्ताक्षर हो वह उसका रिपोर्ट ऑब्जर्वर को देना सुनिश्चित करेगें। वाहन का आवंटन लोकेशन वाइज हुआ है और सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग वाहन आवंटित किया गया है। सेक्टर पदाधिकारी को सामग्री मिलने के बाद अपने अपने लोकेशन पर पोलिंग ऑफिसर को बैठाना है। पीठासीन पदाधिकारी के लिए मतदान थैला मिलेगा। 25 अप्रैल को ही प्रजाइडिंग ऑफिसर और पुलिस पदाधिकारी का मिलान होगा एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा सभी मतदान कर्मी, पदाधिकारी को मतदान के बारे में सामान्य जानकारी या संबोधन कर सकते है। वह मतदान कर्मी जो अपने मतदान केंद्र पर नहीं रुकेंगे तो उसके लिए क्लस्टर में रुकने की व्यवस्था की गई है लेकिन सुबह 4 बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाना है। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोई भी नेगेटिव सेंटेंस का उपयोग नहीं करना है अगर कोई गलत अफवाह या भ्रांति फैले तो तुरंत जिला स्तर के पदाधिकारी को खबर करना है ताकि तुरंत उसका खंडन किया जा सके। उन्होंने हीट वेव से बचाव तथा एएमएफ से संबंधित बिंदुओं पर निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी कर ले। गौर करे कि किशनगंज जिला के रहने वाले पदाधिकारी, कर्मी को पोस्ट वॉलेट, मतपत्र के माध्यम से अपना मतदान डालने के लिए आज ही खेल भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया है। स्वीप कोषांग के द्वारा लगाए गए मतदान जागरूकता अभियान के लिए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने का क्रेज सभी सेक्टर पदाधिकारी, कर्मी के बीच रहा। बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां, पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफउर रहमान एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button