किशनगंज : घर-घर जाकर बहु-बेटी सम्मेलन कार्यक्रम का किया आयोजन, मतदान से संबंधित दी गई विस्तृत जानकारी
जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, किशनगंज के संजीवनी वाहन, सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से ठाकुरगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर सभी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाता से निवेदन किया गया कि 26 अप्रैल को अपना वोट डाले

किशनगंज, 22 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के निर्देशानुसार सोमवार को जिला के विभिन्न स्थानो पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।नगर परिषद किशनगंज शहरी क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा मतदान हेतु विभिन्न स्थलो पर जागरूकता अभियान चलाते हुए गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा मंझिया, खगड़ा पासवान टोला, धर्मगंज, दिलवारगंज, पुराना खगड़ा सिंघारी टोला, लोहारपटी, डुमरिया इत्यादि स्थानो पर रंगोली, शपथ ग्रहण एवं रैली के माध्यम से मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। बीएलओ के नेतृत्व में आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका जीविका दीदी के द्वारा घर-घर जाकर ‘‘बहु-बेटी सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। मतदान की इस महापर्व में सभी मतदाताओ को उत्साह के साथ मतदान करने के लिए संदेश दिया गया।
साथ ही साथ 12 प्रकार के पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र के द्वारा 26 अप्रैल को वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, किशनगंज के संजीवनी वाहन, सुगमता एक्सप्रेस के माध्यम से ठाकुरगंज प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर सभी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाता से निवेदन किया गया कि 26 अप्रैल को अपना वोट डाले।
साथ ही प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजन एवं वृद्धजन के वोट करने के लिए विशेषकर दी जाने वाली सुविधाएं के बारे बैनर एवं पोस्टर से लोगो को जागरूक किया गया।
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लक्की इंडियन सर्विस गैस एजेंसी के माध्यम से भी घरेलू गैस सिलंडर पर चस्पा के माध्यम से मतदान 26 अप्रैल को अपना वोट डालने के लिए अपील किया गया।