District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम के निर्देश पर जिला परिषद सभागार में लाभुकों के बीच ऋण वितरण शिविर का किया गया आयोजन

पीएमईजीपी के 13 लाभुको को लगभग 2 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया गया एवं पीएमएफएमइ योजना के 11 लाभुको को 50 लाख का ऋण वितरण किया गया

किशनगंज, 21 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार एडीएम की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार, में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत लाभुकों के बीच ऋण वितरण हेतु ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीएम का स्वागत जीएम, जिला उद्योग केंद्र के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात एडीएम के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के 13 लाभुको को लगभग 2 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया गया एवं प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमइ) योजना के 11 लाभुको को 50 लाख का ऋण वितरण किया गया। पीएमईजीपी एक प्रमुख क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पारंपरिक कारीगरों और बेरोजगार युवाओं की सहायता करना और गैर-कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से स्व-रोजगार के अवसर पैदा करना है। प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन (पीएमएफएमइ) योजना का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के असंगठित क्षेत्र में मौजूदा एकल सूक्ष्म उद्यमों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना और इस क्षेत्र के औपचारिककरण को बढ़ावा देना तथा किसान उत्पाद संगठनों (एफपीओ), स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और उत्पादक सहकारी समितियों को उनकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला के साथ-साथ समर्थन देना है। इस अवसर पर एडीएम के द्वारा सभी लाभुकों को हार्दिक शुभकामनाए दी गई एवं सभी बैंक के पदाधिकारी से दोनो योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। एडीएम ने बैंकों के सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा भी की। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार रत्न उद्योग विस्तार पदाधिकारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एडीएम अनुज कुमार के साथ महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अनिल कुमार मंडल, उप उद्योग निर्देशक उद्योग निर्देशालय पटना विनय कुमार मलिक के साथ बैंककर्मी और योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button