ताजा खबर

जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर छठ महापर्व, 2025 के प्रथम दिन नहाय-खाय के अवसर पर संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग एवं मुस्तैद रहा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ हरेक घाट पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात थे। NDRF तथा SDRF की टीम मुस्तैद थी। कंट्रोल रूम, वॉच टॉवर, मेडिकल कैंप इत्यादि क्रियाशील था। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लोग सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से अनुष्ठान कर रहे हैं।पदाधिकारियों को अगले तीन दिन पर्व की शांतिपूर्ण समाप्ति तक सतत तौर पर सक्रिय एवं सजग रहने का निदेश दिया गया है। ज़िला प्रशासन, पटना सभी छठव्रतियों, श्रद्धालुओं एवं आम जनता से छठ महापर्व के सुरक्षित आयोजन हेतु एडवाइज़री का अनुपालन करने की अपील करता है। भीड़ में बच्चों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें। किसी भी तरह की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810 / 2219234) या डायल 112 पर अवश्य दें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!