उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई ; जिला खनन विभाग ने अवैध बालू लदा एक हाईवा राजगंज से तथा एक ट्रैक्टर बरवाअड्डा से किया जब्त
चन्द्र शेखर पाठक
धनबाद // जिला खनन विभाग ने एक विशेष जांच अभियान के क्रम में राजगंज थाना क्षेत्र से एक बालू लदा हाईवा और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से एक बालू लदा ट्रैक्टर को पकड़ा लिया . धनबाद जिला खनन विभाग ने डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जीटी रोड में एक विशेष जांच अभियान चलाया .
इन वाहनों के पास परिवहन चालान मौजूद नहीं था . छापामारी करने वाली टीम को देखते ही दोनों वाहनों के चालक वहां से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए . टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना में ले आई है . साथ ही, वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है . हाईवा में 500 घन फीट बालू लोड था श, जबकि ट्रैक्टर में 100 घन फीट बालू लोड था . हाईवा का वाहन संख्या जेएच10बीपी / 4506 , जबकि ट्रैक्टर का वाहन संख्या जेएच10 // 1384 है.
छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर विशेष जांच अभियान चलाया गई , जिसमें बिना किसी वैध परिवहन चालान के बालू ढुलाई करते इन वाहनों को जब्त किया गया है . वाहन मालिकों पर अवैध खनिज संपदा की ढुलाई के आरोप में एमएमडीए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं . जिला खनन विभाग के छापेमारी दल में नवनियुक्त खान निरीक्षक विजय करमाली, सुमित प्रसाद, बसंत उरांव के साथ पुलिस बल भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि हाल ही में बालू के अवैध खनन का मुद्दा जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में भी उठा था. साथ मीडिया में भी लगातार इसको लेकर ख़बर प्रसारित हो रही थी .