राज्य
आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि के निदेश पर जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रवेश एवं निकास के रास्ते से आज अतिक्रमण हटाया गया।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ आयुक्त ने पदाधिकारियों को सुनिश्चित करने का निदेश दिया है कि पीएमसीएच आने-जाने का मार्ग हमेशा सुगम रहना चाहिए। मरीज़ों तथा चिकित्सकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। एंबुलेंस के परिचालन में बाधा नहीं होनी चाहिए। जेपी गंगापथ से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना में प्रवेश एवं निकास के रास्ते जाम नहीं लगना चाहिए।